Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्यों बदला नाम कांग्रेस के अन्य नेता भी करेंगे यही काम

रायपुर.
- भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के साथ अपने ट्वीटर हैंडल का प्रोफाइल नाम बदल दिया है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोटा आदमी बोलकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह फंसते नजर आ रहे है.
- छोटा आदमी न केवल ट्वीटर और फेसबुक में ट्रेंड कर है बल्कि इसका विरोध भी अब शुरू हो गया है.
- डॉ रमन सिंह के घर के बाहर हां मैं भी छोटा आदमी हूं तख्ती लगाकर प्रदर्शन करने कांग्रेस प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा पहुंच गए.
- भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है।
अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है. मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा. https://t.co/1H2qS06WfC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2019
- मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा।
- बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें छोटी सोच, छोटा दिल वाला बता चुके हैं। कल जब “आईना देखो मोदी जी” का वीडियो जारी किया, तो उस दौरान भी रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटी सोच और छोटे दिल वाला नेता बता दिया था।
- बघेल ने कहा, अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है।
- मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करूंगा।
- मालूम हो कि बीएसयूपी कालोनी के लोगों से आय पर चर्चा कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जनता ने उन्हें चुना है वो छोटा ही रहूंगा… वो हमेशा छोटा ही रहना पसंद करेंगे।