एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!
1) रायपुर : 2 स्थायी वारंटी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 2 स्थायी वारंटी सहित 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि थाना कुकानार क्षेत्रान्तर्गत नक्सली अपराधों में संलिप्त मडक़म दुगेल, मडक़ामी हांदा (ग्राम कमेटी सदस्य, स्थायी वारंटी), पोडिय़ामी भीमा (पंचायत कमेटी सदस्य, स्थायी वारंटी, सोड़ी लच्छू (मिलिशिया डिप्टी कमांडर), कट्टम बुधरा (मिलिशिया सदस्य), माड़वी मंगा (जीआरडी मिलिशिया सदस्य), कलमू भीमा पिता कलमू वागा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली, जिला सुकमा। (डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी मासा (डीएकेएमएस सदस्य, सोढ़ी अर्जुन (डीएकेएमएस सदस्य)नक्सली आरोपियों को जिला बल, सीआरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
2) रायपुर : बुजुर्ग के खाते से 50 हजार पार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर : अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर बुजुर्ग से एटीएम कार्ड का नंबर लेकर उसके खाते से 50 हजार रूपए आहरण कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मके अनुसार प्रार्थी गंभीर दास कौशले पिता स्व. रामसिंह कौशले 70 वर्ष कटोरातालाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि शुक्रवार 23 फरवरी के सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रार्थी के पास अज्ञात मोबाईल नंबर 87096-67537 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुबोध पाटिल बताया और अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से जोडऩा है इसके लिए अपना एटीएम कार्ड का नंबर व आधार कार्ड का नंबर दो। जिससे प्रार्थी आरोपी के बातों में आ गया और अपना आधार कार्ड व एटीएम कार्ड का नंबर दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने 2 बार में प्रार्थी के खाते से 50 हजार रूपए निकाल लिया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
3) रायपुर : एटीएम कार्ड बदलकर अधेड़ के खाते से निकाले 80 हजार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर : अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर अधोड़ के खाते से 80 हजार रूपए आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।मौदहापारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी योगेश्वर राव पिता स्व. सिम्हाद्री 55 वर्ष पेंशनबाड़ा का रहने वाला है। प्रार्थी 22 फरवरी की सुबह एटीएम से पैसा निकालने कचहरी शाखा स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में गई थी जहां दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर किसी सुमित्रा बाई धृतलहरे नामक महिला का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया और प्रार्थी के खाते से 80 हजार रूपए आहरण कर लिया। जब प्रार्थी के मोबाईल पर मैसेज आया तो उसने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
4) रायपुर : सूने मकान का ताला टूटा, नगदी सहित जेवर पार
रायपुर : न्यू चंगोराभाठा गणपति नगर स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी 2 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुराग कटकवार पिता बीपी कटकवार 32 वर्ष चंगोराभाठा गणपति नगर का रहने वाला है। प्रार्थी बीएएमएस डॉक्टर है। बताया जाता है कि प्रार्थी 15 फरवरी को अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। जब शुक्रवार 23 फरवरी की सुबह वापस लौटा तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे नगदी 2 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर गायब है। चोरी गए जुमला कीमती करीब 72 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
5) रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
रायपुर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलफीली जसपुर निवासी 30 वर्षीय प्रार्थिया बिलासपुर में रहकर प्राईवेट पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसका परिचय नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा निवासी आरोपी जमीर खान से हुआ। आरोपी जमीर खान ने प्रार्थिया को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर पिछले 5 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा था। 2 फरवरी को भी आरोपी ने प्रार्थिया को रायपुर बस स्टेण्ड के होटल सोनू मोनू में लाया था और दो दिन रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। जिसके बाद आरोपी ने 18 फरवरी को किसी दूसरी लडक़ी से विवाह कर लिया। जब इस बात की जानकारी प्रार्थिया को मिली तो उसने इसकी शिकायत देवेन्द्र नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
6) रायपुर: 32 जुआरियों से 14 लाख 50 हजार जप्त
रायपुर : मुखबिर की सूचना पर रायपुर पुलिस ने पारागांव रेत घाट के पास जुआ खेलते 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए है।मामले की खुलासा करते हुए कोतवाली सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की महानदी के किनारे नयापारा थाना क्षेत्र में पारागांव रेत घाट पर बड़े जुए का फड़ लगा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए है। बताया जाता है कि पकड़े गए जुआरियों में रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग व धमतरी से जुआ खेलने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि शहर व देहात क्षेत्र में जुए एवं सट्टे पर रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
7) रायपुर: पोस्टमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
रायपुर : पोस्टमैन के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी करने वाला आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लक्ष्मण सिंह पिता दशरथ सिंह ग्राम घुमका जिला राजनांदगांव का रहने वाला है। प्रार्थी जब अपने साढ़ू भाई के यहां ग्राम सरेखा आया था तब वहां उसकी मुलाकात आरोपी श्रवण कुमार पिता ललतराम धोबी 38 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा थाना भखारा से हुआ। आरोपी ग्राम सरेखा में अपनी बहन के घर आया हुआ था। जान पहचान के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पहुंच मंत्रालय में है और वह किसी को भी नौकरी दिलवा सकता है। जिससे प्रार्थी आरोपी के बातों में आ गया और नौकरी दिलवाने की बात कहीं। तो आरोपी श्रवण ने प्रार्थी लक्ष्मण से कहा कि 2 लाख 60 हजार रूपए देना होगा। जिसमें से 1 लाख रूपए एडवांस देना होगा और 1 लाख 60 हजार रूपए दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान देना होगा। जिसके बाद प्रार्थी ने 3 मार्च 2016 को आरोपी श्रवण को 1 लाख रूपए दिया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को आश्वासन दिया कि 3 महिने में ही तुम्हारा कॉल लेटर आ जाएगा। उसके बाद दिल्ली जाकर वहां 1 लाख 60 हजार दे देना और जिसके बाद तुमको ट्रेनिंग दिया जाएगा फिर नौकरी लग जाएगा। उसके बाद आरोपी श्रवण ने फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर प्रार्थी को दिया तो उसे पता चला कि यह नियुक्ति फर्जी है। जिसके बाद उसने अपना पैसा वापस मांगा। तो आरोपी द्वारा टाल मटोल करने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
8) रायपुर : छड़ से भरे ट्रक को लूटने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर : उरला तथा धरसींवा के इंडस्ट्रीयल एरिया में चाकू की नोंक पर ट्रक सहित छड़ को लूटने वाले दो अपचारी बालक सहित तीन को क्राईमब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह में उरला तथा धरसींवा के इंडस्ट्रीयल एरिया से ट्रकों में लोड छड़ को ट्रक सहित ड्राईवर को चाकू की नोंक पर नाबालिकों द्वारा अगवा कर छड़ को किसी दूसरे जगह खाली कर ड्राईवर और ट्रक को सूनसान स्थान में छोडऩे की गंभीर घटनाएं घटित हुई थी। जिसमें उरला व धरसींवा थाना में अपराध दर्ज है। पकड़े गए अपचारी बालकों ने बताया कि उक्त चोरी के छड़ को ढाबा संचालक उमेश साव को बेचते थे। आरोपी उमेश साव ही हम लोगों को वारदात को अंजाम देने के लिए कहता था। जिससे मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश साव पिता स्व. लखन साव 43 वर्ष निवासी हर्षित कालोनी उरकुरा को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अपचारी बालक के तीन अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
9) रायपुर : सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले अंतर्राज्यीय दो आरोपी को क्राईमब्रांच की टीम ने गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा से गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 तोला सोने के जेवर व आधा किलो चांदी के जेवर बरामद किए है।
दोनों आरोपी मोहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने जेवर की लूटपाट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 तोला सोना व आधा किलो चांदी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए के आसपास बताई गई है। आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ पूर्व में हत्या व चोरी का अपराधिक रिकार्ड है।
10) जशपुर : 200 के 190 नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
जशपुर : 200 के कुल 190 नोट के साथ जिले के फरसाबहार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी मोटर सायकल में सवार होकर फरसाबहार क्षेत्र में नकली नोट कोखपाने के फिराक में थे लेकिन पलिस ने आरोपियों के मंसुबों पर पानी फेर दिया। फरसाबहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की नकली नोट खपाने के लिए बाजार में दो लोग घूम रहे हैं। मुखबीर की सूचना फरासबहार थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों को फरसाबहार में ही धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा बनाई योजना के अनुसार तपकरा थाने की टीम में से एसआई सुनील दास आरोपियों के पास ग्राहक बनकर पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय भाषा में ही आरोपियों से बातचीत की और सौदा भी तय किया। सौदा तय होने के बाद एसआई ने एटीएम से रुपए निकालकर देने की बात कही और आरोपियों को अपने साथ एटीएम तक ले गए। इस दौरान सिविल ड्रेस में आसपास घूम रहे टीम के अन्य जवानों को उन्होंने मोबाइल से मैसेज कर एटीएम के पास बुलाया। ग्राहक बने टीआई जब एटीएम में रुपए निकालने के लिए घुसे उस दौरान आरोपी एटीएम के पास खड़े थे। तभी चारों ओर से घेरकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
11) धमतरी : उद्देश्यहीन सडक़ का विरोध पार्षद पर मनमानी का आरोप
धमतरी : स्थानीय पार्षद की मनमानी के चलते नगर निगम धमतरी द्वारा शीतलापारा वार्ड स्थित शीतला मंदिर के बाजू से एक ऐसा 200 मीटर का सडक़ स्वीकृत किया गया है, जिसका आगे कहीं कोई कनेक्टिविटी या निगमन नहीं है। केवल कुछ परिवारों को व्यक्तिगत रूप से परेशान करने के लिए पार्षद और निगम द्वारा उद्देश्यविहीन सडक़ बनाया जा रहा है। जबकि वार्डवासी स्वत: ही इस शर्त पर सडक़ के लिए सामने जगह देना चाहते है कि सडक़ पूरा बने और आगे दूसरी सडक़ से जुडक़र आगमन-निगमन दोनों हो सके। निगम की टीम जिसमें इंजीनियर वर्मा, धर्मेश शिंदे, श्यामू सोना, बंशी, गोविंद, सुनील सालुंके का विरोध पीसीसी सचिव आनंद पवार, गुरुगोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी, कुलेश्वर देवांगन, टोमेश साहू, सूरज गहरवाल, अशोक बंजारे, केजी बाई, रामबाई बंजारे, मीना बाई कुर्रे, उधाबाई कुर्रे, राजकुमारी जोशी, फूल बाई गहरवाल, राजकुमारी बंजारे, संतोषी बंजारे, इंद्रावतीं बंजारे, माला बाई बंजारे, सुभद्रा टण्डन, लाता बाई, प्रेमिन बाई, संतोषी बाई, फूलवती बंजारे, गीता कुर्रे ने किया है।
12) कोरबा : जेमको के गोदाम से केबल लूटा
कोरबा : दीपका थाना अंतर्गत गेवरा खदान में स्थित जेमको कंपनी के गोदाम की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड को बंधक
बनाकर पिटाई कर सशस्त्र नकाब पोश डकैतों ने हजारों रुपए कीमती 35 मीटर केबल लूट कर कल आधी रात भाग निकले। दीपका पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर डकैतों की तलाशी अभियान शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत एसईसीएल के एशिया के सबसे बड़े गेवरा खदान में दर्री सिंचाई कालोनी निवासी गोवर्धन साहू उम्र 26 पिता शिवचरण साहू सुरक्षा गार्ड के रूप में जिमको कंपनी के गोदाम में इन दिनों कार्यरत है। रोजाना की भंाति 21 एवं 22 फरवरी की दर्यानी रात्रि गोदाम सह वर्क शॉप का रखवाली कर रहा था। इसी दौरान रात्रि 1.45 के लगभग 15 से 20 की संख्या में नकाब से मुंह बांधे डंडे एवं हे.सा .लेड से लैस डकैतों का गिरोह वहां पहुंचा। डकैतों ने पहुंचते ही सुरक्षा गार्ड गोवर्धन साहू को मारपीट कर अपने कबजे में ले लिया।
13) रायपुर : कार व एक्टिवा चालक आपस में भिड़े, मामला दर्ज
रायपुर : भगत सिंह चौक के पास कल रात कार व एक्टिवा आपस में टकरा गए। जिससे दोनों वाहनों के चालक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी मोहम्मद आबीद सूर्या पिता मोहम्मद आरीफ 40 वर्ष निवासी बैरनबाजार ने थाने में शिकायत किया कि कल रात वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एचजे 8021 से घर जा रहा था तभी भगत सिंह चौक के पास कार क्रमांक ओआर 14 टी 0967 के चालक डॉ. अनुप तिग्गा ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की एक्टिवा को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी ने ठीक से वाहन चलाने कहने पर आरोपी अनुप तिग्गा व उसमें बैठी दिव्या श्रीसिंग ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी डॉ. अनुप तिग्गा पिता वेलस 27 वर्ष निवासी अम्बेटकर अस्पताल मेकाहारा ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी एक्टिवा के चालक ने प्रार्थी व उसके साथ बैठी महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किया और कार के हेडलाईड व सामने का कांच तोड़ दिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
14) रायपुर : दो मोटरसायकल आपस में टकराई, काऊंटर अपराध दर्ज
रायपुर : मोटरसायकल टकराने की बात पर दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी विजय पटेल पिता मोहन पटेल 22 वर्ष निवासी रामनगर गुढिय़ारी ने थाने में शिकायत किया कि कल शाम वह अपनी सोल्ड मोटरसायकल से कहीं जा रहा था तभी शंकरनगर के पास आरोपी बाईक क्रमांक सीजी 04 केजे 1142 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के मोटरसायकल को टक्कर मार दिया। जिससे ठीक से वाहन चलाने कहने पर आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी हिमांसु तिवारी पिता प्रकाशचंद तिवारी 32 वर्ष निवासी झंडा चौक पंडरी ने थाने में शिकायत किया कि कल शाम वह अपनी मोटरसायकल से घर के तरफ जा रहा था तभी सोल्ड मोटरसायकल सवार आरोपी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के बाईक को टक्कर मार दिया और गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
15) रायपुर : मामूली बात पर ऑटो चालक को पीटा
रायपुर, 24 फरवरी (आरएनएस)। दुर्गापारा न्यू जनता होटल के पास एक युवक ने ऑटो चालक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सलमान खान पिता शहीद खान 21 वर्ष बोरियाखुर्द टिकरापारा का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ऑटो चालक है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी दुर्गापारा नयू जनता होटल के सामने ऑटो से सवारी उतार रहा था तभी आरोपी जावेद खान प्रार्थी के पास आया और ऑटो आगे बढ़ाओं कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
16) रायपुर : दुकान संचालक से मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर : शिवानंद नगर झंडा चौक के पास दो युवकों ने एक दुकान संचालक से मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हमीरा दास कौशले पिता मयाराम 44 वर्ष झंडा चौक खमतराई का रहने वाला है। प्रार्थी दुकान संचालित करता है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने दुकान में बैठा था तभी मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी करण व संजू प्रार्थी के पास आया और तुम्हारे दुकान के पास कौन-कौन झगड़ रहे थे पूछा। जिस पर प्रार्थी नहीं मालूम कहा तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर दुकान में लगे कांच के सामान में तोडफ़ोड़ किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,427,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
17) रायगढ़ : मजदूरी विवाद पर युवक की टांगी मार कर हत्या दो लोग पकडाए एक फरार
रायगढ़ : कदमढोढी गोसेहलार में रहने वाले दिलसाय पण्डो की कल रात करीब 8 बजे गांव के जगरनाथ पण्डो , रामनाथ पण्डो , प्रेमसाय पण्डो ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी सूचना पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ज्वाकिम लकड़ा आरक्षकों के साथ घटनास्थल ग्राम कमदढोढी जाकर शव पंचनामा कार्यवाही तथा शव को पीएम के लिये भिजवाये, मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है । दिलसाय पण्डो की हत्या जगरनाथ पण्डो,रामनाथ पण्डो और प्रेमसाय पण्डो टांगी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना कापू में, तीनो के विरूद्ध धारा 302,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान दो आरोपी रामनाथ पण्डो, प्रेम साय पण्डो को हिरासत में लिया गया है । आरोपी जगरनाथ पण्डो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।
18) बालोद: पेट्रोल पंप में लूट के 3 आरोपी चढ़े स्पेशल स्क्वाड के हत्थे
बालोद: दुर्ग-बालोद मार्ग पर लाटाबोड़ स्थित पेट्रोल पम्प में 13 फरवरी की रात हुई लूटपाट की घटना में जिले के क्राइम ब्रांच व बालोद पुलिस ने 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि अपराधियों की पतासाजी करने के लिए मुखबीर के काम सौंपा गया था। वहीं सूचना मिली कि ग्राम नेवारी कला के नाथूराम निषाद, के साथ मिलकर डोमेन्द्र विश्वकर्मा 26 वर्ष निवासी खपरी व खोमलाल साहू उम्र 21 वर्ष तीनो मिलकर जमकर पैसे उड़ा रहे थे। तत्पश्चात पुलिस ने तीनो से बरीकी से पूछताछ करने पर तीनो ने अपराध कबूला। पुलिस ने अपराध कायम कर धारा 394,120बी 450,34भा, द,वी 25,26,27 के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है।
यह था मामला
19) रायगढ़: अज्ञात वाहन की ठोकर से सिक्युरिटी गार्ड की मौत पुलिस ने किया जुर्म दर्ज
रायगढ़ : अनिल सेठ पूंजीपथरा की फैक्ट्ररी में गार्ड की नौकरी कर रहा था । कल सुबह मोटर सायकल हिरो क्रं. सीजी 13 त्र 8494 में काम करने पूंजीपथरा आ रहा था जिसे पूंजीपथरा के पास मुख्य मार्ग में कोई अज्ञात वाहन ने ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी । दुर्घटना की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 304 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
20) दुर्ग : अज्ञात युवती की लाश झाडिय़ों में मिली, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग : जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेवती के तालाब के पास शनिवार सुबह एक युवती की लाश झाडिय़ों में मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों का तालाब के पास भारी भीड़ आना शुरू हो गया। जैसे ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस की टीम को मिली। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका अज्ञात है उसकी उम्र लगभग 20 साल के आसपास है। वह लाल रंग के छीटेदार हरा मिश्रण कमीज पहनी हुई है। जिसके साथ सफेद रंग का दुुपट्टा भी है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार लाश मिलने वाले स्थान पर और युवती के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान या फिर धारदार हथियार से हमला का कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा।