
रायपुर-
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मुंजापुर-मसौली गांव स्थित कबीर आश्रम में सद्गुरू विशाल साहब की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सत्संग एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुए.
- उन्होंने सद्गुरू विशाल साहब की समाधि के दर्शन किए.
- उन्होंने आश्रम के संत निष्ठादास साहेब तथा कबीर अध्यात्म संस्थान के अध्यक्ष आलोक दास से मुलाकात की.
- इस अवसर पर राज्य सभा सांसद पीएल पुनिया भी उनके साथ थे.
- गौरतलब है कि सदगुरू विशाल देव साहब की पुण्यतिथि में हर वर्ष कबीर आश्रम में सत्संग का आयोजन किया जाता है.
- इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं.