दुर्ग,
3 से संगोष्ठी एवं विशाल धर्मसभा का होगा आयोजन
- गोर्वधन मठपुरी पीटाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का 3 व 4 जनवरी को दो दिवसीय विशाल धर्मसभा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम शिवाजी पार्क मांगलिक प्रांगण में आयोजित है।
- जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मिलित होकर जगदगुरू शंकराचार्य का आर्शीवाद लेंगे।
- प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके भिलाई-3 स्थित निवास में जाकर उन्हें उक्त 2 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी एवं उन्हें आमंत्रित किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सहमति दी।
- प्रतिनिधि मंडल में आनंदवाहिनी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष सीमा तिवारी, कार्यक्रम संयोजक गिरधर मढ़रिया एवं आदित्यवाहिनी दुर्ग के जिलाध्यक्ष हिरेन्द्र कुमार साहू एवं पीठ परिषद के दुर्ग जिलाध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी सम्मिलित थे।
- प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं शासन के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के शंकराचार्य पद पर अभिषिक्त होने का यह 25 वां वर्ष है इस अवसर पर पूरे देश में पट्टाभिषेक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़वासियों को भी यह कार्यक्रम समायोजित करने का सौभाग्य मिला है। जिसके अंतर्गत स्वामी जी का दुर्ग आगमन 3 को प्रात: काल होगा।
जहां शिवाजी पार्क मांगलिक प्रागण बोरसी-पोटिया रोड में अपरान्ह 3 बजे से विशाल धर्म सभा आयोजित होगी। दूसरे दिन प्रात: 11 बजे से 1 बजे के मध्य दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित होंगे जहां श्रोताओं की धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान स्वयं शंकराचार्य करेंगे। वे 5 को सायं इंटरसिटी से पुरी प्रस्थान करेंगे।