पराठे खाने के लिए कई मकानों की दीवारें फांद गया कोरोना मरीज

चेन्नई , यह घटना तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के आचारीपालेम गांव की है। जहां पराठे खाने के लिए एक कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कई मकान की दीवारें फांद गया. इसका ये वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है ।
दरअसल ये वीडियो फिलहाल व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है।अचारीपालेम में कोरोना मरीजों के लिए वहां बनाए गए स्पेशल वार्ड से एक मरीज पास के तीन-चार मकानों की दीवार फांदकर गया और एक दुकान से पराठों का पार्सल लेकर चला गया।
कन्याकुमारी जिले के आचारीपालेम गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में करीब 150 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को उस स्कूल में भर्ती एक मरीज स्कूल के कंपाउंड वाल के अलावा पास के तीन-चार मकानों की दीवार फांदकर एक दुकान पर गया और वहां से पराठों का पर्सल लेकर आया।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग शुक्रवार रात वहां जमा हो गए और आंदोलन पर उतर गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। कोरोना मरीज पहले स्कूल की दीवार पर चढ़ा और वहां मौजूद तीन-चार मकानों के कंपाउंड वाल फांदकर दुकान पर पहुंचा। करीब तीन मिनट का यह वीडियो मेन रोड स्थित एक दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हुआ है।