बेंगलुरु : अजिंक्या रहाणे को मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तानी

बेंगलुरू : इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए जून में खेलने जा रहे कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के पदार्पण और एकमात्र टेस्ट के लिए बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून को बेंगलुरू में खेला जाना है जो मेहमान टीम का पहला ऐतिहासिक टेस्ट होगा। भारतीय सीनियर चयन समिति आठ मई को बेंगलुरू में इस मैच के अलावा विभिन्न सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन करने के लिये बैठक करेगी।
एकमात्र टेस्ट के लिए बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति भारत बनाम अफगानिस्तान मैच, इंंग्लैंड दौरे के लिये भारत ए टीम, इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज़ ए के साथ भारत ए टीम की त्रिकोणीय सीरीज़, आयरलैंड दौरे के लिये ट्वंटी 20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिये ट्वंटी 20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिये वनडे टीम का चयन करेगी। भारत को आयरलैंड के साथ दो ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेलनी है। विराट आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम आयरलैंड के बाद इंग्लैंड टीम के साथ तीन ट्वंटी 20 मैचों, तीन वनडे और पांच टेस्टों की सीरीज़ खेलेगा।
2 ) बार्सिलोना : स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने रियल को बराबरी पर रोका
बार्सिलोना : बार्सिलोना क्लब ने अपने 10 खिलाडिय़ों के साथ स्पेनिश लीग में खेले गए मैच में रियल मेड्रिड को बराबरी पर रोका। कैम्प नाउ स्टेडियम में रविवार रात खेला गया यह मैच बार्सिलोना और रियल के बीच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लुइस सुआरेज ने 10वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला। इसके बाद, 14वें मिनट में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
लुइस सुआरेज ने 10वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला
पहले हाफ के अतिरिक्त समय में सर्गी रोबटरे को रियल के लेफ्ट बैक मार्सेलो के साथ गलत व्यवहार के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। इस कारण, दूसरे हाफ में बार्सिलोना की टीम 10 खिलाडिय़ों की रह गई। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। अर्जेटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी ने 52वें मिनट में शानदार गोल करते हुए बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया। रियल ने भी हार नहीं मानी और अपने खिलाड़ी गारेथ बेल की ओर 72वें मिनट में गोल कर फिर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और इसी के साथ मैच ड्रॉ हो गया।