बड़ी खबरेंदेश
पाकिस्तान में हाई अलर्ट, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों से डरा पड़ोसी मुल्क

नईदिल्ली: पाकिस्तनी मीडिया मौजूदा वक्त में इस बात पर खूब चर्चा कर रही है कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है । सोशल मीडिया में पाकिस्तायनी हैंडल्स् लगातार ऐसी आशंका जाहिर कर रहे हैं। यह चर्चा ऐसे वक्त में शुरू हुई जब पाकिस्तातन की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंयघन किया गया। पाकिस्ताानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, पाकिस्ताडनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पार करके कार्रवाई की योजना बना रही है। हालांकि सेना ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया है और कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है।