बड़ी खबरेंदेश
केंद्र का प्रस्ताव ठुकरा किसानों ने 14 दिसंबर को फिर बुलाया राष्ट्रव्यापी बंद, तीनों कानून वापस लेने पर अड़े

नईदिल्ली: किसानों ने अब आंदोलन और तेज करने, हाइवे जाम करने और मंत्रियों के घेराव करने की चेतावनी दी है। साथ ही 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बंद बुलाकर किसानों ने केंद्र को आंख दिखाई है। बुधवार को किसानों ने केंद्र सरकार के ड्राफ्ट प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।
वहीं किसान संगठनों की तीनों कानून वापस लेने की मांग सरकार को मंजूर नहीं है। ऐसे में आंदोलन अब आर-पार हो चला है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर जमा किसानों के आंदोलन की बागडोर पंजाब के कुछ किसान संगठनों ने हाथ में है ।
इन संगठनों ने ही किसानों की आवाज उठाकर पंजाब से दिल्ली तक कृषि आंदोलन की धार तेज कर केंद्र की टेंशन बढ़ाई है। साथ ही सर्द मौसम में भी किसानों को डटे करने की हिम्मत दी है।