इटली को वर्ल्ड कप में जिताने वाले पाओली रोसी का निधन, गोल्डन बुत और गोल्डन बॉल भी जीता था

इटली को 1982 वर्ल्ड कप जिताने वाले पाओली रोसी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है । रोसी के बेहतर खेल की बदौलत इटली ने वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से हराया था। रोसी ने भी एक गोल किया था। वे इस टूर्नामेंट में 6 गोल करके टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने गोल्डन बुत और गोल्डन बॉल प्लेयर रहे थे। वे युवेंटस और एसी मिलान से भी खेल चुके हैं।रोसी 1980 के दौरान सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले फुटबॉल खिलाड़ी भी थे।
गूगल पर सबसे ज्यादा IPL किया गया सर्च, सुशांत सिंह की दिल बेचारा और मनी हाइस्ट भी रही सर्च में अव्वल
भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून के बारे में सब जानते हैं। पिछले साल भी गूगल सर्च पर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। वहीं, इस साल IPL स्पोर्टिंग और न्यूज इवेंट में सर्च में टॉप पर रहा। सर्च इंजन गूगल इंडिया ने बुधवार को ‘इयर इन सर्च 2020’ की घोषणा की। इसके मुताबिक इस साल IPL और इससे जुड़ी खबरें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई। इस मामले में IPL ने कोरोना को पीछे छोड़ दिया। वहीं, फिल्म कैटेगरी में दिल बेचारा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।