खेल

रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

खेल। आईपीएल 2024 में 8 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में, चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। मैच के सबसे बड़े हीरो प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा रहे। जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं उन्होंने 2 कैच भी पकड़े, यह जडेजा ही थे, ज‍िन्होंने कोलकाता के तेज रन रेट पर अंकुश लगाया। इस दौरान जडेजा ने आईपीएल में 15वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता जडेजा ने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के 15 आईपीएल प्लेयर ऑफ द मैच की बराबरी भी की। अब वो थाला को पीछे भी छोड़ सकते हैं। बहरहाल, 138 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 17
दशमलव 4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया । मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली बलकि शिवम दुबे ने 28, डेर‍िल मिचेल ने 25 और रचिन रवींद्र ने 15 रन बनाए। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नरेन ने 1 विकेट लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button