छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया माहरा समाज के नए सामाजिक भवन का लोकार्पण, सांस्कृतिक गरिमा और विकास के संकल्प का संगम

रायपुर। जगदलपुर के गुरु गोविंद सिंह वार्ड में 1.63 करोड़ रुपये की लागत से बने माहरा समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया।

पारंपरिक मोहरी बाजा के साथ हुआ भव्य स्वागत, माहरा समाज के उत्साही सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक ‘माहरा पाटा’ पहनाकर किया सम्मानित। फीता काटकर भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माहरा समाज के ऐतिहासिक योगदान को किया याद — जगतू माहरा और धरमू माहरा द्वारा जगदलपुर और धरमपुरा की स्थापना का किया उल्लेख। भूमकाल आंदोलन में समाज की भूमिका और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष को बताया प्रेरणादायक।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से माहरा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने पर जताया आभार — कहा, इससे समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 18 लाख आवासों को दी गई मंजूरी, किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ की खरीदी जारी, प्रति क्विंटल 3100 रुपये का भुगतान।

नई उद्योग नीति के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प — सड़कों, बिजली और मोबाइल टावरों की स्थापना से मिलेगा जनजीवन को लाभ।

नियद नेल्लानार योजना को बताया दूरगामी परिणाम देने वाली योजना।

कार्यक्रम में माहरा समाज के संभाग अध्यक्ष राजू बघेल ने दिया स्वागत भाषण, शांति नाग ने प्रस्तुत किया प्रतिवेदन, समाज के संरक्षक बिच्चेम पोंदी ने किया आभार प्रकट।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण सिंह देव, विनायक गोयल, चैतराम अटामी, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडे, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक महेश गागड़ा, लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button