
रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आज एक नई उपलब्धि जुड़ गई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सेक्रेटरी ब्लॉक के पंचम तल पर निर्मित नवीन सभागार का लोकार्पण किया। यह अत्याधुनिक सभागार कुल 6450 वर्गफुट क्षेत्र में निर्मित किया गया है और इसकी लागत लगभग तेरह करोड़ नब्बे लाख रुपये बताई गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सभागार प्रशासनिक कार्यों की दक्षता और प्रभावशीलता को और अधिक सशक्त बनाएगा। सभा कक्ष में एक साथ एक सौ पचासी लोगों के बैठने की सुविधा है, और यह सभी आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं से लैस है। इसमें आंतरिक विद्युतीकरण, अग्निशमन प्रणाली, वातानुकूलन, उन्नत ऑडियो-विजुअल तकनीक, आंतरिक सज्जा और आधुनिक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है।
लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव मुकेश बंसल, पी दयानंद, डॉ बसवराजू एस, राहुल भगत, रजत कुमार, अंकित आनंद और अविनाश चम्पावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस आधुनिक सभागार के लोकार्पण के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की प्रशासनिक संरचना में एक और आधुनिक संसाधन जुड़ गया है जो नीति निर्धारण और प्रशासनिक बैठकों को अधिक प्रभावी बनाएगा।