छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
किसने बच्ची बनकर विग लगाते हुए खिंचवाई तस्वीर?किसकी तस्वीर हो रही है जनकर वायरल?कौन करता है अपने ऑडियंस को हमेशा एंटरटेन?

मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक नन्हीं सी बच्ची विग लगाए कैमरा में पोज दे रही है। तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री और बिग बॉस की फेवरेट राखी सावंत है। जैसा की सब जानते है बिग बॉस हर साल शो में मैजिकल तड़का लगाने के लिए घर में बुला ही लेते है। कभी जूली बनकर तो कभी अपनी शादी की खबरों को लेकर…राखी हर वक्त ऑडियंस को एंटरटेन करती है।