छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिजली विभाग की शिकायत पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन

रायपुर
सरगुजा से एक बड़ी खबर आ रही है। बिजली कटौती पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बिजली सप्लाई में लापरवाही और लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे अफसरों पर सरकार की गाज़ गिर गयी है।
प्रदेश के सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज सरगुजा संभाग में बिजली विभाग की खूब शिकायतें मिली।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा के 2 एसई (अधीक्षण यंत्री) तथा 7 डीई ( डिवीजनल इंजीनियर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि संभाग के क्षेत्रीय विधायकों ने भी विद्युत संबंधी समस्याएं बताई थी।
आपको बता दें कि बिजली समस्या और बिजली विभाग को लेकर प्रदेश की कई हिस्सों से लगातार शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद अब सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
https://www.youtube.com/watch?v=Ji7h7nExaTY