
रायपुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में 45 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली नेता रेणुका उर्फ बानू को मार गिराया। रेणुका DKSZC (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) की सदस्य थी। मुठभेड़ के बाद उसके शव के पास एक इंसास राइफल, गोला-बारूद और लैपटॉप बरामद हुआ।
सोमवार की सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम कार्रवाई पर थी। करीब 9 बजे सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। जवानों ने नक्सलियों को घेरकर महिला नक्सली को मार गिराया।
इससे पहले, 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को ढेर किया था। 2025 में बस्तर रेंज में अब तक 119 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं।