
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं। अब नए साल से कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में ही काम करना शुरु करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस के सभी अध्यक्ष 12 जनवरी से सेवा ग्राम वर्धा में जुटेंगे । वे वहां गांधी के विचारों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ेंगे । उन्हें एआईसीसी के ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।