जनदर्शन में मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, 60 वर्षीय श्रमिक को मिला राशन कार्ड का भरोसा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन में आमजन की समस्याएं सीधे शासन तक पहुंच रही हैं और मौके पर ही समाधान भी सुनिश्चित हो रहा है। इसी कड़ी में रायपुर के तात्यापारा वार्ड में रहने वाले 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव मुख्यमंत्री से अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे।
हनुमंत राव ने बताया कि राशन कार्ड नहीं होने के कारण वे शासकीय योजनाओं से वंचित हैं। पहले उनके माता-पिता के राशन कार्ड में उनका नाम दर्ज था, लेकिन माता-पिता के निधन के बाद उनका नाम हट गया। अकेले जीवन यापन कर रहे राव को खाद्य विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
मुख्यमंत्री ने उनकी बात को गंभीरता और आत्मीयता से सुना और तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि हनुमंत राव का राशन कार्ड शीघ्र बनाया जाए। मुख्यमंत्री के इस त्वरित निर्णय से एक जरूरतमंद श्रमिक को राहत की उम्मीद मिली और जनदर्शन की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई।



