सरकार की खास योजनाओं पर मुख्य सचिव ने ली बैठक, अधिकारियों को कोताही न बरतने की चेतावनी

रायपुर. मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने शनिवार को रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय सरकारी योजनाओं पर अफसरों से बात की। बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण, रामवन पथ गमन, गोधन न्याय योजना, आदिवासी क्षेत्रों में समुदायिक वनाधिकार पट्टों का वितरण, अनुसूचित जनजाति जिलों के आश्रम और पौधरोपण, शहरी पशुओं के व्यवस्थापन, बिलासपुर में अरपा नदी के आसपास सौन्द्रर्यीकरण, छात्रावासों को मॉडल छात्रावास बनाने, और व्यवस्थापन के अलावा एथॉनाल निर्माण के प्रोजेक्ट जैसी योजनाओं पर बैठक ली।
क्वालिटी वाला गोबार खरीदेंगे
मुख्य सचिव ने कहा कि गोठानों में स्व-सहायता समूहों या पशुपालकों से अच्छी गुणवत्ता का गोबर खरीदा जाएगा। गोठानों में बर्मी बेड बनाकर उनमें वर्मी कीड़े डाले जाएंगे, जिससे बर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार होगी। इसे कृषि, उद्यानिकी और वन विभाग को बेचा जाएगा। गोधन न्याय योजना 20 जुलाई को हरेली त्यौहार के मौके पर शुरू होगी। मुख्य सचिव ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर कहा है समय पर तैयारी पूरी करें।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।