बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं सृष्टि कौर

पहली नजर में 20 साल की सृष्टि कौर नोएडा की एक साधारण लडक़ी लगती हैं। उन्हें नोएडा की अन्य लड़कियों की तरह पार्टी करना, सेक्टर-18 के मॉल में घूमना या सेक्टर 41 कैफे में बैठना पसंद है। जो चीज उन्हें अलग करती है वह है उनका ब्यूटी पैजंट जीतना। सृष्टि ने 2017 में मिस टीन यूनिवर्स का क्राउन जीता था। अब वह जल्द ही बॉलिवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं।नोएडा के सेक्टर 71 में रहने वाली सृष्टि आपने वाली फिल्म मार्कशीट में लीड रोल में नजर आएंगी जिसे हरीश व्यास डायरेक्ट करेंगे।
बॉलिवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं
यह फिल्म एजुकेशन सेक्टर में हो रहे करप्शन पर आधारित है। सृष्टि ने नोएडा के लोटस वैली इंटरनैशनल स्कूल से पढ़ाई की। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में काम करेंगी। सृष्टि ने कहा, सच कहूं, तो मेरे दिमाग में ऐसा कभी कुछ नहीं था। मेरी मां एक फैशन एक्सपोर्टर हैं इसलिए मैं हमेशा फैशन के बारे में ही सोचती थी। इसी कारण मैं ब्यूटी कॉन्टैस्ट में भी गई।
हमेशा फैशन के बारे में ही सोचती थी
लेकिन फिल्मों में काम करना अचानक हुआ। जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैंने सोचा कि यह एक नया एक्सपीरियंस होगा और मुझे इसमें ट्राइ करना चाहिए। सृष्टि अभी लंदन कॉलेज ऑफ फैशन में फैशन स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने कहा, इस रोल ने मुझे इसलिए अपील किया क्योंकि यह एक मेरे जैसी साधारण दिल्ली की लडक़ी का रोल है। साथ ही फिल्म में एक अच्छा मेसेज भी दिया गया है। मुझे लगा कि सोशल मेसेज वाली इस फिल्म से मुझे जुडऩा चाहिए लेकिन मैं अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रही हूं।
दिल्ली की लडक़ी का रोल है
नोएडा में स्कूलिंग करने के बावजूद पहले सृष्टि साउथ दिल्ली में रहती थीं। कुछ साल पहले ही वह नोएडा शिफ्ट हुई हैं। उन्होंने बताया, मुझे पहले बहुत बुरा लगा था और मैं मां से कहती रहती थी कि मेरे यहां पर कोई दोस्त नहीं हैं। लेकिन अब बड़े होने पर मुझे नोएडा अच्छा लगता है। यहां के लोग बेहद सिंपल और फ्रेंडली हैं। ज्यादातर शहर ऐसे नहीं होते हैं।