जब भारत-चीन पर बॉर्डर पर युद्ध का खतरा था, तब चीन ने भारत से ये उत्पाद रिकॉर्ड मात्रा में खरीदा
नईदिल्ली, जून महीने में चीन ने भारत से रिकॉर्ड मात्रा में पीवीसी का आयात किया है. ये आयात भी एक ऐसे समय में किया गया जब दोनों देश सीमा पर एक गतिरोध में उलझे हुए हैं. और दोनों ओर से व्यापार प्रवाह घटाने की मांगें उठ रही हैं. ग्लोबल रबर मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने जून में भारत से रिकॉर्ड 27,207 मीट्रिक टन पीवीसी का आयात किया. जो मई में आयातित 5,174 मीट्रिक टन से पांच गुना से भी अधिक है.
दरआसल भारत ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पीवीसी के निर्यात में तेजी लाई थी. ग्लोबल रबर मार्केट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान भारत की पीवीसी की मांग लुढ़क गई, डिलीवरीज रद्द करनी पड़ी. इस बीच यह अपने आप में एक अनोखा कदम है, क्योंकि भारतीय पीवीसी मार्केट करीब 20 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष घट गया है.
इसके बाद आपूर्तिकर्ताओं को अतिरिक्त आपूर्तियों को क्लीयर करने के लिए अपने कार्गो चीन की तरफ मोड़ने पड़े. बाजार सूत्रों ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत से चीन का पीवीसी आयात अब घट सकता है, क्योंकि जून के प्रारंभ में लॉकडाउन समाप्त हो गया. जून की डिलीवरी के लिए मई में ही सौदे हुए थे.