रायपुर ; प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैण्ड-अप इंडिया, स्टार्टअप छत्तीसगढ़ एवं मुद्रा योजना का लाभ अधिक से अधिक युवा उठाकर आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिए कलेक्टर ओ.पी. चौधरी के निर्देषन में जिले के जनपद पंचायतों में 06 फरवरी से मेगा लोन षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह षिविर जनपद पंचायत धरसींवा में आगामी 06 फरवरी को, जनपद पंचायत तिल्दा में 07 फरवरी को, जनपद पंचायत आरंग में 08 फरवरी को, जनपद पंचायत अभनपुर में 09 फरवरी को होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर में 12 व 13 फरवरी को यह षिविर आयोजित किया जाएगा। मेगा लोन षिविर सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे, जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग सहित सभी वर्ग के इच्छुक आवेदक अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Please comment