छत्तीसगढ़
सेंट थॉमस कॉलेज की चित्रांजली प्रावीण्य सूची में

सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा सेक्टर की छात्रा चित्रांजली ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में एमएससी गणित के चतुर्थ सेमेस्टर में 83.65 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में पांचवां स्थान अर्जित किया है। वे बी एस पी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल रुआबाँधा सेक्टर के व्याख्याता केदारनाथ सोनबेर तथा होममेकर भुनेश्वरी सोनबेर की पुत्री हैं। वे वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस नागपुर में सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी उपलब्धि पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.जी.रायमन सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया हैं।