छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

CM बघेल ने की घोषणा- अब बारसूर बनेगी तहसील, 3 उपतहसील और 7 नए थाने भी

दंतेवाड़ा : सालभर बाद सीएम भूपेश बघेल जब दंतेवाड़ा पहुंचे तो उन्होंने दंतेवाड़ा वासियों को 614 करोड़ से ज़्यादा के विकास कार्यों की सौगात दे दी। ये अब तक की सौगातों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मुख्यमंत्री ने सौगातों के बाद कई घोषणाएं भी की हैं। सीएम ने हारम में डैनेक्स ब्रांड की लॉन्चिंग से लेकर नक्सलगढ़ गमावाड़ा में मॉडल देवगुड़ी देखी और जिला मुख्यालय में पूरा दिन बिताया।

फिर दंतेवाड़ा में आमसभा हुई जहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। सीएम ने यहां कहा कि पालनार, बड़े गुडरा, फरसपाल को उप तहसील जबकि बारसूर को तहसील का दर्जा मिलेगा। बघेल ने इसके साथ ही दंतेवाड़ा जिले में 07 नए थाने बनाने की घोषणा की है। सीएम ने समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी भी खरीदने की घोषणा की। कहा कि बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा में फैक्ट्री लगाकर लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा देवी दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जैसे बड़े कामों की शुरुआत दंतेवाड़ा से ही की। इसका परिणाम भी हमें बेहद अच्छा मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button