सी एम बघेल ने कहा- मुझे लगता है न्याय हुआ

रायपुर। हैदराबाद में गैंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर होने की ख़बर के बाद देश भर में एक ही तरह की प्रतिक्रिया है की न्याय हुआ है. तेलांगना पुलिस पर फूल बरसाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी अगर भागने की कोशिश करें, तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है. मुझे लगता है इस मामले में न्याय हुआ है.
आपको बता दे कि इस मामले में के चारों आरोपियों को आज हैदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. आरोपी उस वक्त मारे गए जब पुलिस उन्हें लेकर घटना स्थल पर पहुँची थी. इसी दौरान आरोपी वहाँ से भागने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें रोकने गोलियाँ चलाई और आरोपी मारे गए.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने उन पर हमला किया और दूसरे पुलिसकर्मियों की बंदूकें भी छीनीं, जिसके बाद उन्हें एक एनकाउंटर में मार दिया गया। चेन्नाकेशवुलु के पिता कुरमाप्पा ने कहा, ‘वे मेरे बेटे को यह कहकर ले गया कि अगले दिन सुबह 6 बजे वापस छोड़ देंगे, लेकिन इसके बाद उसका फोन छीन लिया गया। पुलिस ने मेरे बेटे को मार दिया और उसके हाथ में एक बंदूक रख दी। मैंने एनएचआरसी को यह सब बताया।’ चेन्नाकेशवुलु की उम्र 19 साल बताई जा रही है।
चेन्नाकेशवुलु की पत्नी रेणुका 7 महीने की गर्भवती है। मोहम्मद अरीफ के पिता हुसैन ने भी एनएचआरसी के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को फेक एनकाउंटर में मारा गया है। वह 26 साल का था।