रायपुर : हर साल राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में जनवरी की महीने में अच्छी ठंड पड़ती है । लेकिन जनवरी महीने का पहला हफ्ता बीत गया लेकिन ठंड गायब सी जान पड़ रही है । राज्य के सबसे ठंडे जिले अंबिकापुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर चला गया है। उत्तर के बजाय दक्षिण-पूर्व से आ रही हवा में नमी ज्यादा है, इसलिए ठंड कम हुई है। ठंड के नाम पर इसी नमी की वजह से आउटर में सुबह और रात में हल्का कोहरा ही बच गया है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close