छत्तीसगढ़रायपुर

गांधी-गोड़से की बहस में बोले सीएम भूपेश बघेल, ये लोग अजीब टाइप के लोग हैं, सुनिये क्या-क्या कहा मुख्यमंत्री ने

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने मौन धारण किया

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने मौन धारण किया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मौन धरने पर बैठ गए. गांधी मैदान में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे. यहां पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे. इसी दौरान गांधी को धर्म संसद में अपशब्द कहे जाने के बाद पार्टी ने ‘गांधी हमारे अभिमान’ कार्यक्रम रखा था. इस मौन धारण के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जमकर विरोधियों और गोड़से की विचारधारा के लोगों को आईना दिखाया. यहां रघुपति राघव राजा राम, गांधी मेरा अभिमान सबको सन्मति दे भगवान जैसे भजन गाए गए. कुछ छोटे बच्चे मंच पर गांधी की वेशभूषा में थे. आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें संत कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने इस्लाम और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है.

नीचे क्लिक कर सुनिये पूरा भाषण, कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने क्या-क्या कहा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button