दो खूबसूरत तस्वीरों के साथ सीएम भूपेश बघेल ने लिखा ‘ये मजदूर हमको प्रेरित कर रहे हैं’

रायपुर, छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना के नए मामलों पर लगाम लग चुकी है, लेकिन खतरा टल गया, ऐसा सोचना बिलकुल गलत है, लिहाजा हर वर्ग को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा जिससे वे खुद भी इस वैश्विक बीमारी से बच सकें साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
इसी को लेकर सीएम भूपेश बघेल भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए छत्तीसगढ़ की जनता को प्रेरित करने का प्रयास करते हैं, इसी लेकर उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दो फोटो शेयर किये हैं, जिसके साथ उन्होने लिखा है –
“यह छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जारी मनरेगा कार्य की तस्वीरें हैं। देखिए, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यरत मजदूर हम सबको कितना प्रेरित कर रहे हैं।”
यह छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जारी मनरेगा कार्य की तस्वीरें हैं।
देखिए, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यरत मजदूर हम सबको कितना प्रेरित कर रहे हैं। pic.twitter.com/cI1shBkcfN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 23, 2020
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए सीएम ने की गृहमंत्री से चर्चा, जल्द होगी वापसी
लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की शीघ्र ही राज्य में वापसी होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें श्रमिकों और विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें रायपुर: अर्णब गोस्वामी के खिलाफ दो Fir, स्कूल देंगे फीस न लेने का सर्टिफिकेट
चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है ।
ये भी पढ़ें – रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तोमर को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़ वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।