चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर
स्तरहीन राजनीति कर सीएम भूपेश महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कर रहे कलंकित – अजय चंद्राकर
रायपुर
- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर स्तरहीन राजनीति कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कलंकित करने का आरोप लगाया है.
- उन्होंने कहा है कि धमतरी के जिस गौरव गांव कंडेल में बापू नहर सत्याग्रह करने आए थे और उनकी स्मृति में पटवा शासनकाल से लेकर डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल तक भाजपा ने विकास की आधारशिला रखने से लेकर गौरव गांव में परिवर्तित करने का कार्य किया, उसी गांव में झूठ की पराकाष्ठा और घटिया राजनीति का प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने जिस भाषा में बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, वह इस बात की बानगी है कि गांधी के नाम पर पाखंड रचने वाले कांग्रेसी निम्न मानसिकता के शिकार हैं.चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा क्या होती है, इसका एहसास बघेल को नहीं है और आज भी वह उद्दंडता की सीमाएं लांघते हुए जिस तरह का आचरण दिखा रहे हैं. वह लोकतंत्र की अवधारणा से मेल नहीं खाता.
- चंद्राकर ने कहा कि जिस समय भूपेश बघेल राजनीतिक शुचिता को तिलांजलि देते हुए ‘चौकीदार’ पर अनर्गल आरोप के जरिए अपना चरित्र उजागर कर रहे थे, उसी समय छत्तीसगढ़ में शराब के कारोबार से 500 करोड़ की उगाही का आरोप उन पर चर्चित हो रहा था और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर पड़े आयकर छापे में 9 करोड़ की रकम बरामद होने की खबरें सारे देश में तैर रही थी.
- उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे कांग्रेसी आधारहीन आरोप लगाकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार झूठ का पुलिंदा लेकर बैठी है और उसे जनता ने जिस काम के लिए चुना है, उससे मुंह मोड़ कर केवल राजनीतिक पैतरेबाजी दिखा रही है. जिसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरा सफाया कर के दे देगी.