CM शिवराज का शराब की नई दुकानों पर बयान में ना, कागज में हां! उमा भारती बोली- नशे से ही बढ़े हैं रेप केस
भोपाल : शराब की नई दुकानें खोलने के मुद्दे पर शिवराज सरकार फंस गई है। कहने को शिवराज सिंह चौहान भले ही ऐसे किसी फैसले से इंकार कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है। आबकारी आयुक्त राजीवचंद्र दुबे का 21 जनवरी के सभी कलेक्टर्स को लिखे गए पत्र ने सरकार की मंशा साफ कर दी है कि वे नई दुकानें खोलना चाहती हैं। पत्र में कलेक्टर्स से यहां तक कहा गया है कि आप नई दुकानें खोलने के लिए जो प्रस्ताव भिजवाएं।
जानकारी के मुताबिक, शासन स्तर पर वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इससे साफ है कि सरकार नई शराब की दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है। वहीं, आबकारी आयुक्त की चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुलकर विरोध में आ गई है।
उमा भारती ने कहा कि नशा करने के बाद ही रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश में नशा और शराबबंदी होना ही चाहिए। उन्होंने शिवराज सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ऐसा करने के लिए राजनीतिक साहस चाहिए। कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी के लिए आज या कल में मुख्यमंत्री से मिलूंगी।