छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर की गलियों में उतरे सीएम विष्णु देव साय, पूछा – “सामान सस्ता मिला या नहीं?”

रायपुर । राजधानी के एमजी रोड और उसके आसपास के बाजारों में मंगलवार को कुछ खास था। नवरात्रि के उत्सव जैसा ही माहौल था, लेकिन वजह कुछ और थी — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद बाजार में पैदल घूमते नजर आए। जयस्तंभ चौक से लेकर गुरुनानक चौक तक उन्होंने न सिर्फ बाजार का जायजा लिया, बल्कि दुकानदारों और ग्राहकों से सीधा संवाद भी किया।

सीएम ने दुकानों में लगे “बचत उत्सव” के स्टीकर देखे, व्यापारियों से पूछा कि नई जीएसटी व्यवस्था का कितना असर हुआ है, और ग्राहकों से पूछा कि जेब में राहत महसूस हो रही है या नहीं।

एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में पहुंचकर सीएम ने ऋचा ठाकुर से बात की, जो अपने हॉस्टल के लिए 5 एसी खरीदने आई थीं। ऋचा ने बताया कि पहले एक एसी की कीमत 35,000 रुपये थी, अब कटौती और डिस्काउंट के बाद वही एसी 30,000 रुपये में मिल रहा है। यानी कुल 25,000 रुपये की सीधी बचत!

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती और नवरात्रि का ये संयोग आमजन के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। नई कर प्रणाली ने जरूरी सामान जैसे साबुन, टूथपेस्ट, रसोई सामग्री, दूध, ब्रेड और पैक्ड नमकीन को या तो 5% टैक्स स्लैब में ला दिया है या पूरी तरह करमुक्त कर दिया है। इससे हर परिवार को सालाना हजारों रुपये की बचत होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अब केवल दो जीएसटी स्लैब रह गए हैं और इससे कर प्रणाली और ज्यादा सरल व पारदर्शी बनी है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी टैक्स में राहत दी गई है, जिससे आम आदमी को और अधिक राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button