छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नेशनल गेम्स में पदक हासिल करने वाली खिलाडिय़ों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की साफ्टबाल टीम में शामिल जिले की दो खिलाड़ी कुमारी अरूणा पुनेम और ज्योति हेमला से सौजन्य मुलाकात कर निरंतर आगे बढऩे के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उल्लेखनिय है कि 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की साफ्टबाल टीम ने महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। इस अवसर पर बीजापुर स्पोटर्स एकेडमी के प्रभारी डीप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा एवं हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार मौजूद थे।