Uncategorizedछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंराजनांदगांव

naxal attack: फिर लाल हुई छत्तीसगढ़ की धरती, थाना प्रभारी शहीद, सीएम ने जताया दुख

ऱायपुर, छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर नक्सली हमले (naxal attack) से लाल हो गई है, एक बार फिर यहां नक्सलियों ने तांडव करने की कायराना करतूत की है, हालांकि सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए कई नक्सलियों को भी ढेर कर दिया है.

दरअसल छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के परधौनी गांव में ये मुठभेड़ हुई, जहां जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी, लेकिन नक्सलियों के एंबुश का शिकार हो गई, मुठभेड़ शुक्रवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच में ही हुई. सर्चिंग पर निकली टीम को नक्सलियों ने एंबुश में फंसा लिया, और इस दौरान हुए नक्सली हमले (naxal attack) में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया.

shayam kishor
naxal attack: फिर लाल हुई छत्तीसगढ़ की धरती, थाना प्रभारी शहीद, सीएम ने जताया दुख

हालांकि इस नक्सली हमले (naxal attack) में मदनबाड़ा के थाना प्रभारी, सब इंसपेक्टर श्याम किशोर शर्मा भी शहीद हो गए, वहीं पुलिस ने मौके से सभी चार नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है, ये चारों ईनामी नक्सली थे, इनके पास से 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद बरामद हुई हैं.

naxali deadbody
naxal attack: The land of Chhattisgarh again turned red, the police station in-charge martyr, CM expressed grief

वहीं इस घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए शहीद श्याम किशोर शर्मा की शहादत को सलाम किया है. उन्होने कहा कि –

“राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (naxal attack) के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।”

 

National न्यूज  Chhattisgar और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button