naxal attack: फिर लाल हुई छत्तीसगढ़ की धरती, थाना प्रभारी शहीद, सीएम ने जताया दुख

ऱायपुर, छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर नक्सली हमले (naxal attack) से लाल हो गई है, एक बार फिर यहां नक्सलियों ने तांडव करने की कायराना करतूत की है, हालांकि सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए कई नक्सलियों को भी ढेर कर दिया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के परधौनी गांव में ये मुठभेड़ हुई, जहां जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी, लेकिन नक्सलियों के एंबुश का शिकार हो गई, मुठभेड़ शुक्रवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच में ही हुई. सर्चिंग पर निकली टीम को नक्सलियों ने एंबुश में फंसा लिया, और इस दौरान हुए नक्सली हमले (naxal attack) में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया.

हालांकि इस नक्सली हमले (naxal attack) में मदनबाड़ा के थाना प्रभारी, सब इंसपेक्टर श्याम किशोर शर्मा भी शहीद हो गए, वहीं पुलिस ने मौके से सभी चार नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है, ये चारों ईनामी नक्सली थे, इनके पास से 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद बरामद हुई हैं.

वहीं इस घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए शहीद श्याम किशोर शर्मा की शहादत को सलाम किया है. उन्होने कहा कि –
“राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (naxal attack) के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।”
राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है।
मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।