बिलासपुर के बेलतरा में तीजा-पोरा तिहार की रंगीन धूम

बिलासपुर। जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में तीजा-पोरा तिहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विधायक सुशांत शुक्ला ने तीजहारिन महिलाओं के लिए पारंपरिक करू भात का भंडारा किया और झूला सजाकर गीत-संगीत और नृत्य का समृद्ध आयोजन किया, जहां बहतराई के स्टेडियम में महिलाओं ने अपनी ऊर्जा और खुशी का प्रदर्शन किया। झूमते हुए कदम, मधुर गीत और रंगीन झूले ने इस त्योहार को खास और यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में जांजगीर के सांसद कमलेश जांगड़े, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पथलगांव विधायक गोमती साय, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव की पत्नी मीना साव ने भी हिस्सा लिया, जिससे इस आयोजन की शोभा और बढ़ गई।
तीजा-पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है, जिसमें महिलाएं परिवार और समाज के साथ मिलकर अपने परंपरागत उत्साह और उमंग के साथ त्योहार मनाती हैं। इस खास मौके पर महिलाओं ने अपनी खुशी का बेहतरीन इजहार किया और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को जीवंत किया।