कॉमेडियन कपिल शर्मा की लव लाइफ कम फिल्मी नहीं, कभी कॉमेडियन को अपना दामाद नहीं बनाना चाहते थे गिन्नी के पिता

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही दोबारा पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कपिल ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है। कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कपिल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब उनकी मां बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन कहते है ना प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती तो यहां भी ऐसा ही हुआ। कपिल ने नाम, काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया।
कपिल के बर्थडे पर उनकी लव स्टोरी- कपिल और गिन्नी ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पहली बार अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था। कपिल ने बताया था- ‘मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विनर था। बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी’।
कपिल ने बताया था – ‘उस वक्त गिन्नी 19 और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन लेने के दौरान मैं गिन्नी से काफी इम्प्रेस हुआ। मैंने उसे ही लड़कियों के ऑडिशन लेने को कह दिया। जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वो मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे लगा कि ये सब वो मुझे रिस्पेक्ट देने के लिए कर रही हैं’।
गिन्नी ने बताया था- ‘कपिल को देखते ही मैं उन्हें लाइक करने लगी थी और इसीलिए मैं उनके लिए खाना लेकर आती थी’। कपिल ने बताया था- ‘एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी तुझे लाइक करती हैं लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ। एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछा – क्या तुम मुझे लाइक करतीं हो और उसने कहा हां’।