बड़ी खबरेंधर्मबॉलीवुड
‘ओह माय गॉड’ से लेकर ‘वॉटर’ तक, धर्म का डार्क साइड और भारत में चल रहे अंधविश्वास की कहानियां दर्शाती हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री अब तक कई मुद्दों को फिल्मों के जरिए उजागर किया जा चुका है। इसी तरह अब तक इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं जो देश के सबसे सेंसिटिव मुद्दे धर्म का एक अलग रूप दर्शाती हैं। पीके,वाटर,ओ माई गाड,र्धम संकट मे,माई नेम इज खान जैसे फिल्में जहां नाजुक मुद्दा होने पर विवादों में रही हैं वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो लोगों को सीख दे जाती हैं।