विदेश
मोगादीशू : राष्ट्रपति भवन के पास बम धमाके में 18 की मौत, 20 घायल
मोगादीशू : सोमालिया की राजधानी मोगादीशू बम धमाकों की गूंज से थर्रा उठी। शुक्रवार को मोगादीशू में दो अलग-अलग कार बम धमाके में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दो कार बम विस्फोटों ने राजधानी को हिलाकर रख दिया, लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका राष्ट्रपति भवन के नजदीक हुआ है। जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन अल-शहाब ने इसे हमले की जिम्मेदारी ली है।
मोगादीशू हमेशा से आतंकी संगठन अल-शहाब के निशाने पर रहता है। पिछले एक महीने से शांत मोगादीशू को मौका मिलते ही आतंकी संगठन ने फिर निशाना बनाया। सोमालिया के आंतरकि मंत्री ने एक दिन पहले ही राजधानी में विस्फोटक से भरे एक वाहन के देखे जाने की चेतावनी दी थी।