
कांग्रेस ने एक बार फिर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि जिस तरह से महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं,उसी तरह से राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं. राहुल गांधी के मामले को लेकर लगातार कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रही है.इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र का दर्जा दे दिया. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों को भगाने वाले महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं.उसी तरह से राहुल गांधी आज के राष्ट्रपुत्र हैं. महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया. इस देश ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया. इसी तर्ज पर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर ली है. दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं. इसलिए पूरा देश और हम उन्हें राष्ट्रपुत्र के रूप में देखते हैं.सत्यनारायण शर्मा ने बीजेपी को लोकतंत्र का गला घोंटने वाली पार्टी बता दिया.यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के अंदर कांग्रेस पार्टी करो या मरो के तर्ज पर प्रदर्शन करेगी.वहीं सत्यनारायण शर्मा के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के मुताबिक सत्ता पिपाशा और चाटुकारिता में कांग्रेसी अब राष्ट्रपिता का भी अपमान करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जिस ब्रिटेन के खिलाफ राष्ट्रपिता ने संघर्ष किया. उस ब्रिटेन में जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी को राष्ट्र पुत्र बोलना कांग्रेस की घृणित मानसिकता का परिचायक है. अब राहुल गांधी के नए नामकरण को लेकर राजनीति चरम पर होगी. जहां एक ओर अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला कर रही है.वहीं दूसरी ओर एक बार फिर कांग्रेस ने ही एक नया मुद्दा बीजेपी के झोली में डाल दिया है. अब राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा.लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई इस शब्द से एक कदम और आगे बढ़ जरुर जाएगी.