कच्छ : इंडियन एयरफोर्स का विमान क्रैश, पायलट शहीद

कच्छ : गुजरात में कच्छ के मुंद्रा इलाके में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए। घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। फिलहाल, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान कैसे क्रैश हुआ। रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा ने बताया, इंडियन एयरफोर्स के जगुआर विमान ने रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान जामनगर से सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट संजय चौहान की जान चली गई।
एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हो गया
हादसे के बाद विमान का मलबा काफी दूर तक फैल गया। विमान के मलबा गिरने से कई जानवरों के जलकर मरने की खबरें भी हैं। आपको बता दें कि जगुआर विमान की भारतीय वायुसेना में काफी अहमियत है। यह दुश्मन देश के काफी अंदर तक जाकर हमला करने में बेहद सक्षम विमान माना जाता है। यह दुश्मन के ठिकानों पर कम ऊंचाई से हमले कर सकता है।
2 ) कोलकाता : हावड़ा में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
कोलकाता : हावड़ा के बगनान में कल रात बदमाशों ने तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है। घटना के बाद आज सुबह से ही इलाके में कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। उनका आरोप है कि भाजपा समर्थित बदमाशों ने नेता की हत्या की है। पुलिस ने इस घटना में 3 लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि मृतक की पत्नी पंचायत चुनाव में विजई हुई है।
पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना इलाके में पिछले दिनों भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज पार्टी की ओर से महाजुलूस निकाला जाएगा। उसके बाद धरना प्रदर्शन तथा थाने का घेराव किया जाएगा। भाजपा के इस आंदोलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि जब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा इसे कोलकाता तक लाया जाएगा।