रायपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के उस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए तंज कसा. जिसमें रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा राजद्रोह हटाए जाने को लेकर एक पत्र लिखा गया था जिसमें उन्होंने आलोचना का स्वागत किये जाने की बात लिखी थी. इस पत्र को शेयर करते हुए रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम के अधिकार पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में कांग्रेस ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बताते हुए उनका आभार जताया.
कांग्रेस ने ट्वीट किया, “माननीय मुख्यमंत्री जी के सन्देश को ट्वीट करने के लिए भाजपा मार्गदर्शक मंडल के नए सदस्य @drramansingh जी का आभार. बाकि, आपके शब्दों को तो कोई अब गम्भीरता से लेता नहीं हैं. आपके माध्यम से मुख्यमंत्री जी का संदेश कम से कम BJP के लोगों को पहुंचेगा, और वो कुछ सीख पाएंगे.”
माननीय मुख्यमंत्री जी के सन्देश को ट्वीट करने के लिए भाजपा मार्गदर्शक मंडल के नए सदस्य @drramansingh जी का आभार।
बाकि, आपके शब्दों को तो कोई अब गम्भीरता से लेता नहीं हैं।
आपके माध्यम से मुख्यमंत्री जी का संदेश कम से कम BJP के लोगों को पहुंचेगा, और वो कुछ सीख पाएंगे।#SayThanks https://t.co/sHOJczaTPs
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 15, 2019