छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर की सड़कों पर गरजी कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर बोला तीखा हमला

रायपुर । तपती दोपहर, 45 डिग्री की गर्मी और कांग्रेस के तेवर, दोनों ही बेकाबू। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस ने सीएम हाउस का घेराव कर बीजेपी सरकार पर सीधे-सीधे ‘अपराधियों का संरक्षण’ देने का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु कोई जननेता नहीं, बल्की प्रदेश की जनता के लिए ‘भक्षक’ बनकर उभरे हैं। राज्य में महिलाएं, बच्चियां, कोई भी सुरक्षित नहीं है और सरकार चैन की नींद सो रही है।

गर्मी हो या आँधी, हमारी लड़ाई नहीं रुकेगी

बैज ने कहा कि चाहे तापमान 42 डिग्री चढ़े या 45, कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है। “एक आत्मानंद स्कूल की 9वीं कक्षा की बच्ची से रेप होता है, वो गर्भवती हो जाती है और प्रशासन को खबर तक नहीं। अगर ये सरकार नहीं जागी तो जनता उसे उखाड़ फेंकेगी,” उन्होंने चेतावनी दी।

रायपुर: अपराधों का ‘टॉप प्वाइंट’?

आंकड़े भी डरावने हैं। बैज ने बताया कि रायपुर में 515 से ज्यादा किडनैपिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेशभर में पिछले एक साल में 3644 अपहरण, 1114 हत्याएं और 3191 बलात्कार की वारदातें दर्ज हुई हैं। “ये आंकड़े नहीं, लोगों की चीखें हैं जिन्हें ये सरकार सुनना नहीं चाहती,” बैज ने कहा।

अगर बंगाल से इतना ही प्यार है, तो इस्तीफा देकर वहीं चले जाएं

गृहमंत्री पर तंज कसते हुए बैज बोले, “अगर बंगाल की चिंता इतनी है, तो इस्तीफा दें और वहीं जाकर पद संभालें। बस्तर की बात करने वालों को आदिवासियों के संघर्ष का क-ख-ग भी नहीं पता।

शांति का टापू अब अपराधों का दरिया

पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने भी तल्खी से सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये राम राज्य नहीं, डर का राज है। विष्णु सरकार के सुशासन की असलियत अब सबके सामने है। जब सत्ता सो रही हो, तो जनता को जगाना पड़ता है और आज कांग्रेस वही कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button