दंतेवाड़ा में एनएमडीसी की ग्रुप सी और डी की परीक्षा का कांग्रेस ने किया स्वागत
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर एनएमडीसी द्वारा अब दंतेवाड़ा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि अब इससे छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर के नौजवानों को एनएमडीसी में काम मिलना आसान होगा।
छत्तीसगढ़ के और खासकर बस्तर के रहने वाले नौजवानों को इन परीक्षाओं में प्राथमिकता के आधार पर भर्ती किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एनएमडीसी के आगे पुरजोर तरीके से नौजवानों और बेरोजगारों की बात को रखने के परिणाम स्वरूप ही यह निर्णय संभव हो पाया है।
इसी तरह नगरनार में स्टील प्लांट के मुख्यालय रखे जाने के मुख्यमंत्री की पहल पर लिये गये निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया है। इस मांग को पूरी कराने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बड़ी सकारात्मक पहल की है।