छत्तीसगढ़
महासमुंद : पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे पर लोन लेने बैंक पहुंचे कांग्रेसी

महासमुंद : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए जिला अध्यक्ष अमन चंद्राकर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला सहकारी बैंक पहुंचे। बैंक अधिकारियों से पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर लोन प्रदान करने की मांग की। बैंक ने लोन देने से असमर्थता जाहिर की।
चंद्राकर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का मूल्य अंतराष्ट्रीय बाजार में कम होने पर भी अधिक दाम में खरीदना पड़ रहा है।
मुम्बई में तो प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपए है। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करते हुए रायपुर के विमानतल में भाजपा की बैठक लेते है। मंहगायी को कम करने में मोदी सरकार पूर्ण रूप से असफल रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशांत सोनी, आकाश निषाद, अमित यादव, लक्की चंद्राकर आदि उपस्थित थे।