अंबेडकर चौक में संविधान दिवस समारोह, मुख्यमंत्री साय ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर के अंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारतीय संविधान के निर्माता नहीं, बल्कि समानता, न्याय और सामाजिक समरसता के सशक्त प्रतीक रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने संविधान दिवस के मौके पर डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है। डॉ. अंबेडकर की दूरदृष्टि ने संविधान को ऐसी शक्ति दी है, जो नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ कर्तव्यों के प्रति भी चेतना जगाती है।
जनसमूह ने संवैधानिक मूल्यों को जीवन में उतारने और विविधता में एकता की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।




