छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बाइक की पहिया चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

जिले के रजगामार चौकी पुलिस की टीम ने चोरी के बाइक की पहिया के साथ अपचारी बालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एम-522 में रहने वाला प्रार्थी मोहम्मद अमन 36 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि 13 सितंबर को अज्ञात चोर ने उसके घर में खड़ी बाइक क्रमांक सीजी 12 एएच 7237 के पिछला पहिया को निकालकर ले गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि अपने दोस्त खिरमन दास 20 वर्ष निवासी डीएम-11 के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की बाइक की पहिया व पाना जब्त किया है।