देश में कोरोना संक्रमण फिर पहुंचा 50 हजार के पास, बीमारी से मरने वालों की तादात भी बढ़ी लेकिन दिल्ली की सेहत सुधरी
नईदिल्ली, भारत में एक बार फिर कोरोना में कहर बरपाया कुल 49,632 मामले मिले हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 7717 सामने आए हैं । भारत में अब एक्टिव केस की संख्या 50,8718 हो गई है । वही इस बीमारी को 9,88,770 लोगों ने मात भी दी है ।
हालांकि देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब लगातार बढ़ती जा रही है, कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 776 लोगों की जान गई ।इसके बाद कोरोना से मरने वालों की तादाद 342,24 हो गई है ।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 7717 मामले सामने आए । लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान 10,333 लोग ठीक भी हुए । अब एक्टिव केस महाराष्ट्र में थमे हुए हैं । यहां फिलहाल 3,91,440 में से 1,44,694 एक्टिव केस हैं ।
वहीं तमिलनाडु में 6972 नए कोरोना संक्रमित मिले और यह 166956 लोग ठीक भी हुए हैं तमिलनाडु में एक्टिव केस की बात करें तो यहां पर एक्टिव के 57,077 है । वही कुल मामले 227688 तक पहुंच गए ।
कोरोनावायरस से दिल्ली लगातार ठीक हो रही है दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है पिछले 24 घंटे में यहां पर 1056 नए कोरोना संक्रमित मिले और इसी दौरान 1135 लोग भी हुए जिसके बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या घटकर 10887 तक पहुंच गई है वही इस संक्रमण में कुल 1,32,000 लोग संक्रमित हुए हैं ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।