छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना 24 घंटे में 385 नए संक्रमित मिले,सबसे ज्यादा रायपुर 69, दुर्ग 53

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 12 जुलाई को 12हजार 626 सैम्पलों हुई जांच जिसमें 385 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.05 प्रतिशत है।
प्रदेश के 24 जिलों में कुल कोरोना के 385 नए मरीज मिले है जबकि शेष जिलों में मंगलवार को कोरोना के सक्रिय मरीज नही मिले है। कोरोना सक्रमितों की पहचान रायपुर 69 तथा दुर्ग 53,बेमेतरा 26,बिलासपुर 27,राजनांदगांव 38, दंतेवाड़ा एवं गौरेला —पेन्ड्रा—मरवाही से 1—1,गरियाबंद 2,कबीरधाम 3,कांकेर,बस्तर एवं धमतरी से 4—4,जशपुर एवं सरगुजा से 05—05,कोरिया से 07,सूरजपुर 08,महासमुंद 09,मुंगलेी 11,बलारामपुर 12,रायगढ़ 15,बलौदाबाजार 07,बालोद 18,जांजगीर चांपा,22,कोरबा 24 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि प्रदेश में आज 03 जिले सुकमा ,नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज मंगलवार को नही मिले है।