कोरोना वायरस: देश में बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन !, संक्रमित मरीजों के संख्या करीब 5 हजार

नई दिल्ली: (Fourth Eye News) देश में लॉकडाउन के दो हफ्ते होने के बाद भी फिलहाल कोरोना के संकट से देश बाहर आता दिखाई नहीं दे रहा है, देश में कोविड-19 से अबतक 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4789 लोग इससे संक्रमित हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 508 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात ये है कि 353 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
ये खबर भी पढ़ें – कोरोना से जंग की असली योद्धा है पुलिस- मुख्यमंत्री चौहान
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. इस बीच सूत्रों ने ऐसी खबरें दी हैं कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है.
ये खबर भी पढ़ें भोपाल: कबूतर और कचौड़ी पर क्यों रासुका लगा रहे हैं सीएम शिवराज ?
सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से
देश में संक्रमण के सबसे अधिक 868 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 576 मामले हैं. तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 364, केरल में 327, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 हैं. आंध्र प्रदेश में कुल 266 लोग संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 229, कर्नाटक में 175 और गुजरात में 165 हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर से 109, पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में 91 मामले सामने आए हैं. बिहार में 32 जबकि उत्तराखंड में 31 और असम में 26 मामले हैं. ओडिशा में 42, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं. गोवा में सात और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं. वहीं, झारखंड में चार और मणिपुर में दो लोगों में जबकि त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है.