छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
एसपी मुंगेली ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को किया सस्पेंड,आदेश जारी

रायपुर। पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर को सस्पेंड किया है। साथ ही रक्षित केंद्र मुंगेली में अटैच किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने कहा गया है। इस संबंध में एसपी मुंगेली डीआर आँचला ने आदेश जारी कर दिया है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली का दुष्कर्म पीड़िता महिला से फोन पर गलत तरीके से बात करने, लेनदेन कर समझौता कराने, आरोपी को जमानत करवाने का मौका देने का ऑडियो सामने आया था। आरोपी को जमानत का लाभ देकर गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के कारण एसपी मुंगेली ने सख्त एक्शन लिया है।

ये खबर भी पढे- उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत,गरज-चमक के साथ बारिश के आसार