जनपद माध्यमिक शाला में मनाई गई डॉ.कलाम की जयंती
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती जनपद माध्यमिक शाला में 15 अक्टूबर को मनाई गई। आज की बाल सभा मिसाईल मेन, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. कलाम के नाम रही। बाल संसद के सदस्यों एवं शिक्षकों ने उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।
संस्था के शिक्षक कैलाश रामटेके ने छात्र-छात्राओं को उनकी जीवनी से अवगत कराते हुये कहा कि किस तरह बेहद साधारण परिवार मे जन्म लेकर इंजीनियर, वैज्ञानिक वा भारत के राष्टूपति बने, पद्म से लेकर उन्हें भारतरत्न नवाजा गया, विश्व व देश के 40 से अधिक विश्वविद्ययालयों ने उन्हे डाक्टरेट की मानध उपाधि से सम्मानित किया है। उन्होंने अग्नि, पृथ्वी, आकाश, नाग, त्रिशुल मिसाईल बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों को इनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई। इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधान अध्यापक आरआर खान, शिक्षक सुरेश नरेटी, रजनी लता सिंह, ममता नाग, राकेश जागर उपस्थित थे।