बस्तर: नक्सली कैंप ध्वस्त, नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर
जगदलपुर, सुकमा जिले के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं। आज छत्तीसगढ़-ओडि़सा सीमा से लगे तुलसी डोंगरी की पहाडिय़ों में पुलिस की डीआरजी टीम ने मुठभेड़ बाद नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस के मुताबिक इससे पूर्व पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, फायरिंग के बाद जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली भाग निकले। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर सुरक्षाबलों को कई जगह खून के धब्बे मिले हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम 2 से 3 नक्सलियों को इस मुठभेड़ में गोली लगी है।
उल्लेखनीय है कि चिंतागुफा क्षेत्र के केडवाल और तुमलपाड में पिछले दिनों सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के कोर एरिया में घुसकर मिलिट्री बटालियन को खदेड़ा था. इसमे जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था।